Friday, September 9, 2016

आदिकाल का नामकरण

जय श्री गणेश
जय देवी सरस्वती
जय श्री हरि

आदिकाल का नामकरण


हिंदी साहित्य के सभी कालों के नामकरण में से आदिकाल का नामकरण ही सबसे अधिक विवादित है।

विभिन्न विद्वानों के विभिन्न मत-

1. डॉ. ग्रियर्सन - चारणकाल

2. मिश्रबंधुओं - प्रारंभिककाल

3. आचार्य रामचंद्र शुक्ल- वीरगाथा काल

4. रामकुमार वर्मा- संधि, चारण काल

5. गणपतिचंद्र गुप्त- प्रारंभिककाल

6.  राहुल संकृत्यायन - सिद्ध सामंत युग

8. महावीर प्रसाद द्विवेदी - बीजवपन काल

9.विश्वनाथ प्रसाद मिश्र - वीरकाल

10. रमाशंकर शुक्ल रसाल- जयकाल

11. मोहन अवस्थी- आधारकाल

12. वासुदेव सिंह- उद्भवकाल

13. धीरेंद्र वर्मा- अपभ्रंश काल

14. हजारी प्रसाद द्विवेदी - आदिकाल

यही स्वीकार्य है।

No comments:

Post a Comment